मुंबई, 21 जून 2025 । अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने शिवसेना में टूट को लेकर तीखा बयान दिया। मुंबई में आयोजित योग कार्यक्रम में शिंदे ने कहा, “वह एक मैराथन योग था, जिसने महाराष्ट्र की दिशा बदल दी। शिवसेना के विभाजन से मुंबई में विकास को गति मिली है।”
शिंदे ने आगे कहा कि आज मुंबई कोस्टल रोड, अटल सेतु और मेट्रो जैसी परियोजनाएं तेजी से आगे बढ़ रही हैं, जो पहले अधर में थीं। बीएमसी चुनावों की आहट के बीच शिंदे ने कहा कि मुंबई में अब बदलाव साफ नजर आ रहा है और उनकी सरकार पीएम नरेंद्र मोदी व अमित शाह के मार्गदर्शन में लोगों के लिए काम कर रही है।
गौरतलब है कि उद्धव ठाकरे शिवसेना के स्थापना दिवस पर ‘कम ऑन किल मी’ जैसा फिल्मी डायलॉग बोल चुके हैं। इस पर पलटवार करते हुए शिंदे ने कहा, “21 जून को हमने बड़ा योग किया था, जिससे बदलाव की शुरुआत हुई। अब जनता विकास देख रही है।”
