मुंबई। पोर्नोग्राफी मामले में मुंबई पुलिस की टीम फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के जुहू स्थित बंगले पर जांच के लिए पहुंची है। पुलिस इस मामले में शिल्पा से पूछताछ करेगी। पोर्न केस में गिरफ्तार राज कुंद्रा (शिल्पा के पति) को भी पुलिस साथ लेकर पहुंची है। माना जा रहा है कि दोनों को आमने-सामने बैठाकर सवाल-जवाब किए जा सकते हैं।
कुंद्रा की पुलिस कस्टडी शुक्रवार को खत्म हो रही थी, लेकिन एस्प्लेनेड कोर्ट ने कस्टडी 27 जुलाई तक के लिए बढ़ा दी है। उनके सहयोगी रेयान थोर्पे को भी 27 जुलाई तक कस्टडी में भेज दिया गया है।
बिजनेसमैन राज कुंद्रा ने अपनी गिरफ्तारी को अवैध बताते हुए बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। कुंद्रा का कहना है कि पुलिस ने उन्हें 41-ए के तहत नोटिस नहीं दिया था। यह नोटिस पुलिस के सामने पेशी के लिए जारी होता है। अगर व्यक्ति इस नोटिस का पालन करता है, तो उसे गिरफ्तार नहीं किया जा सकता। केवल पूछताछ के लिए ही पुलिस अपने साथ ले जा सकती है।
शुक्रवार को कुंद्रा की कोर्ट में पेशी के दौरान मुंबई पुलिस ने एक और खुलासा किया है। पुलिस की ओर से बताया गया कि कुंद्रा 121 पोर्न वीडियोज को इंटरनेशनल लेवल पर 9 करोड़ रुपए में बेचने वाले थे। फरवरी 2021 में सामने आए पोर्न मूवीज रैकेट के मामले में अब तक कुंद्रा समेत 11 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।