ताज़ा खबर
Other

शरद पवार के घर हमले पर 107 के खिलाफ FIR

Share

मुंबई, 8 अप्रैल 2022 । एनसीपी प्रमुख शरद पवार की सुरक्षा में चूक प्रकरण पर मुंबई पुलिस ने 107 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोप है कि महाराष्ट्र स्टेट रोड़ ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन के कर्मचारियों ने पवार के घर धावा बोल दिया था। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने शरद पवार के आवास की ओर जूते-चप्पल भी फेंके। इस मामले में सीएम उद्धव ठाकरे और भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने घटना पर दुख प्रकट किया। ठाकरे ने पवार से फोन पर बात की और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का भरोसा जताया।

दरअसल, शुक्रवार को MSRTC के सैंकड़ों कर्मचारियों ने एनसीपी प्रमुख शरद पवार की बेटी और सांसद सुप्रिया सुले को उन्हीं के घर के बाहर घेर लिया। बताया जा रहा है इस दौरान कुछ लोगों ने सुप्रिया सुले के साथ बदतमीजी भी की। इन प्रदर्शनकारियों ने शरद पवार के घर की ओर चप्पल और जूते भी फेंके। मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 107 कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा किया है। कुछ को गिरफ्तार भी किया गया है।

घटना के बाद सीएम उद्धव ठाकरे ने शरद पवार से फोन पर बात की और हाल चाल जाना। ठाकरे ने पवार को आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का भरोसा दिया। इस घटना पर भाजपा नेता और पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने भी दुख जताया है।


Share

Related posts

फर्जी फाइनेंस कंपनी के नाम पर ठगी करने वाले छह गिरफ्तार

Prem Chand

मणप्पुरम फाइनेंस को झटका, RBI ने ठोका 17.6 लाख रुपये का जुर्माना

Prem Chand

सरकारी ठेके से शराब पीकर सात लोगों की मौत

Prem Chand

भारतीय डॉर्नियर ने पाकिस्तानी जंगी जहाज आलमगीर को खदेड़ा

samacharprahari

रिलायंस के कब्जे से बिग बाजार को वापस लेगा फ्यूचर ग्रुप

Prem Chand

कोरोना की आड़ में बिचौलियों को फायदा पहुंचाने की साजिश : अखिलेश

samacharprahari