डिजिटल न्यूज डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के ‘शक्ति’ वाले बयान पर सियासी घमासान मच गया है। राहुल गांधी ने मुंबई में आयोजित न्याय यात्रा में जहां रविवार को शक्ति को लेकर पीएम मोदी और बीजेपी पर हमला बोला था, तो वहीं पीएम मोदी ने सोमवार को तेलंगाना की एक चुनावी रैली में शक्ति को लेकर राहुल गांधी पर पलटवार किया।
दरअसल, राहुल गांधी ने रविवार को भारत जोड़ो न्याय यात्रा के समापन पर मुंबई के शिवाजी पार्क में आयोजित रैली में कहा था, ”हिन्दू धर्म में शक्ति शब्द होता है. हम शक्ति से लड़ रहे हैं…एक शक्ति से लड़ रहे हैं। अब सवाल उठता है कि वह शक्ति क्या है? जैसे किसी ने यहां कहा कि राजा की आत्मा ईवीएम में है। सही है…सही है कि राजा की आत्मा ईवीएम में है। हिंदुस्तान की हर संस्था में है। ईडी में है, सीबीआई में है इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में है।”
राहुल के बयान पर पीएम ने किया पलटवार
राहुल गांधी के इस बयान को लेकर सोमवार को पीएम मोदी ने पलटवार किया। तेलंगाना के जगतियाल में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने विपक्षी इंडिया गठबंधन पर मुंबई की रैली से ‘शक्ति’के विनाश का बिगुल फूंकने का आरोप लगाया।
पीएम ने कहा, उनके लिए हर मां-बेटी ‘शक्ति’ का स्वरूप है और वह उनके लिए अपनी जान की बाजी लगा देंगे। पीएम ने कहा, आगामी लोकसभा चुनाव में लड़ाई ‘शक्ति के विनाशकों’ और ‘शक्ति के उपासकों’ के बीच है और चार जून को स्पष्ट हो जाएगा कि कौन ‘शक्ति’ का विनाश करने वाले हैं और किसे ‘शक्ति’ का आशीर्वाद प्राप्त है।
राहुल गांधी ने भी दिया जवाब
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भी सोमवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके ‘शक्ति’ वाले बयान को तोड़ मरोड़ को पेश किया है। राहुल गांधी ने कहा, ”मोदी जी को मेरी बातें अच्छी नहीं लगतीं, किसी न किसी तरह उन्हें घुमाकर वह उनका अर्थ हमेशा बदलने की कोशिश करते हैं क्योंकि वह जानते हैं कि मैंने एक गहरी सच्चाई बोली है।”
मोदी जी को मेरी बातें अच्छी नहीं लगतीं, किसी न किसी तरह उन्हें घुमाकर वह उनका अर्थ हमेशा बदलने की कोशिश करते हैं क्योंकि वह जानते हैं कि मैंने एक गहरी सच्चाई बोली है।
जिस शक्ति का मैंने उल्लेख किया, जिस शक्ति से हम लड़ रहे हैं, उस शक्ति का मुखौटा मोदी जी हैं।
वह एक ऐसी शक्ति…
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 18, 2024
राहुल गांधी ने कहा, ”उस शक्ति को मैं पहचानता हूं, उस शक्ति को नरेंद्र मोदी जी भी पहचानते हैं। वह किसी प्रकार की कोई धार्मिक शक्ति नहीं है, वह अधर्म, भ्रष्टाचार और असत्य की शक्ति है। इसलिए जब जब मैं उसके खिलाफ आवाज उठाता हूं, मोदी जी और उनकी झूठों की मशीन बौखलाती है, भड़क जाती है।’