ताज़ा खबर
OtherPoliticsTop 10ताज़ा खबरदुनिया

यूक्रेन में NATO सेना की तैनाती से छिड़ेगा तीसरा विश्व युद्ध: पूतिन

राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद बोले, जब हम एकजुट थे तो कोई भी हमें डराने में सफल नहीं हुआ

डिजिटल न्यूज डेस्क, मॉस्को। रूस के कद्दावर नेता व्लादिमीर पूतिन ने राष्ट्रपति पद के चुनाव में भारी मतों से जीत हासिल की है। वह पांचवीं बार राष्ट्रपति की जिम्मेदारी निभाएंगे।

रूस के केंद्रीय चुनाव आयोग ने सोमवार को कहा कि करीब 100 फीसदी क्षेत्रों में पड़े मतों की गिनती कर ली गई है। पूतिन को 87.29 फीसदी वोट मिले हैं। हालांकि, पश्चिमी देशों ने इस चुनाव को दिखावटी बताकर खारिज कर दिया। कुछ पश्चिमी देशों ने चुनाव प्रक्रिया की आलोचना की है।

इस बीच, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पूतिन ने यूक्रेन में सैनिकों की तैनाती के खिलाफ अमेरिका के नेतृत्व वाले नाटो सैन्य गठबंधन को चेतावनी दी है। पूतिन कहा है कि उनके इस कदम से तीसरा विश्व युद्ध छिड़ सकता है।

 

राष्ट्रपति चुनाव में अपनी जीत के बाद सोमवार तड़के अपने समर्थकों और मीडिया से बात करते हुए उन्होंने दावा किया कि यह कोई रहस्य नहीं है कि नाटो देशों के लड़ाके यूक्रेन में मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि मॉस्को 'अमेरिका के नेतृत्व में नाटो की ओर से यूक्रेन में अपने सैनिकों को भेजने से अच्छी तरह वाकिफ है।' 

 

बता दें कि पूतिन दिसंबर 1999 से ही राष्ट्रपति या प्रधानमंत्री के तौर पर रूस का नेतृत्व कर रहे हैं। उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन और होन्डुरास, निकारागुआ और वेनेजुएला के राष्ट्रपतियों ने पूतिन को उनकी जीत पर बधाई दी। वहीं, सोवियत संघ के विघटन के बाद अस्तित्व में आए मध्य एशियाई देशों तज़ाकिस्तान और उज़्बेकिस्तान के नेताओं ने भी उन्हें मुबारकबाद दी।

पश्चिमी देशों ने चुनाव को दिखावटी बताकर खारिज कर दिया। ब्रिटेन के विदेश मंत्री डेविड कैमरून ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा, ‘यूक्रेनी क्षेत्र में अवैध तरीके से चुनाव कराने के बाद रूस में चुनाव संपन्न हो गए हैं। चुनाव में मतदाताओं के पास विकल्पों की कमी थी और कोई स्वतंत्र ओएससीई निगरानी भी नहीं थी। यह वैसा नहीं है जैसा स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव दिखता है।’

Related posts

बीजेपी नेता की पत्नी को बचाने पर नपे एडीजी और पुलिस अधिकारी

Amit Kumar

महिला अपराध के 90 फीसदी मुकदमे लंबित

samacharprahari

यूनियन बैंक ने आईटी इंटिग्रेशन पूरा किया

samacharprahari

उत्तर प्रदेश में अगले साल चुनाव नहीं, ‘लोकतांत्रिक क्रांति’ होगी : अखिलेश

samacharprahari

मुंबई की महिलाएं धनवानों की सूची में अव्वल

samacharprahari

पालघर लिंचिंग मामले के 25 आरोपियों की जमानत याचिका खारिज

samacharprahari