ताज़ा खबर
OtherPoliticsTop 10ताज़ा खबरभारतराज्य

विधायक ने सीएम को लिखा पत्र, कहा- भाजपा से दोस्ती करना ठीक होगा

Share

ईडी की जांच के बाद विधायक प्रताप ने शिवसेना प्रमुख को सुनाई उद्धव को अपनी व्यथा

प्रहरी संवाददाता, मुंबई। महाराष्ट्र में शिवसेना के विधायक बहुत परेशान हैं। वे धनशोधन के आरोप में पहले ही प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की निगरानी का सामना कर रहे हैं। इस बीच, उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र लिखकर अपील की है कि बहुत देर होने से पहले ही भाजपा के साथ मेलमिलाप यानी दोस्ती कर लेना ही सबके लिए ठीक रहेगा।

बता दें कि शिवसेना ने भाजपा के साथ गठबंधन तोड़ने के बाद राकांपा और कांग्रेस के साथ मिलकर साल 2019 में महाविकास आघाड़ी सरकार बनाई थी। पिछले साल नवंबर में ईडी ने धनशोधन के मामले में शिवसेना के विधायक प्रताप सरनाईक के खिलाफ कार्रवाई शुरू की थी।

उन्होंने सीएम को लिखे पत्र में कहा है कि मुंबई सहित महाराष्ट्र के कई शहरों में नगर निकाय चुनाव होने हैं। वह अभिमन्यु और कर्ण की तरह बलिदान नहीं करना चाहते, वह अर्जुन की तरह युद्ध लड़ने में विश्वास करते हैं। वह पिछले सात महीने से खुद अपनी कानूनी लड़ाई लड़ रहे हैं।
उन्होंने सीएम को सुझाव दिया है कि भाजपा के साथ दोस्ती बनाए रखने में ही समझदारी है। साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस और राकांपा दोनों मिलकर शिवसेना में दरार डालने का काम कर रही हैं। इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ फिर से हाथ मिलाना बेहतर रहेगा। शिवसैनिकों का मानना है कि भाजपा की दोस्ती अनिल परब और रवींद्र वायकर जैसे शिवसेना के वरिष्ठ नेताओं को भी समस्याओं से बचाने में मदद करेगी।
बता दें कि भाजपा के पूर्व सांसद किरीट सोमैया ने आरोप लगाया था कि शिवसेना नेता भ्रष्ट गतिविधियों में लिप्त हैं। सोमैया ने सरनाईक के पत्र पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि शिवसेना विधायक अब जेल जाने से चिंतित हैं। इसीलिए उन्होंने मुख्यमंत्री को भाजपा से हाथ मिलाने को कहा है। शिवसेना के सभी भ्रष्ट नेता जेल जाएंगे।


Share

Related posts

भारतीय प्रोफेशनल्स को बड़ी राहत, मिलेगा वर्क ऑथराइजेशन परमिट

Vinay

फर्जी एनसीबी अधिकारी अरेस्ट, धमकी से परेशान महिला ने की थी आत्महत्या

Vinay

न्यू इंडिया में 71 फीसदी आबादी नहीं खरीद सकती अच्छा भोजन

samacharprahari

बच्ची से रेप के जुर्म में बुजुर्ग को तीन साल की सजा

Prem Chand

ओबीसी आरक्षण को लेकर राज्यों के पाले में गेंद

samacharprahari

‘चारदीवारी के भीतर कमेंट करने और गवाह नहीं है, तो नहीं लागू होगा SC/ST ऐक्ट

samacharprahari