नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने भगोड़े कारोबारी विजय माल्या केस की सुनवाई गुरुवार तक के लिए टाल दी है। इससे पहले मामले की सुनवाई के दौरान कोर्ट सलाहकार ने कहा कि वह किसी अन्य मामले में व्यस्त हैं, तब कोर्ट ने सुनवाई गुरुवार के लिए टाल दी। अब 10 मार्च को इस मामले में सुनवाई होगी।
सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस यू.यू. ललित, रविंद्र एस. भट और पी.एस. नरसिम्हा ने एमिकस क्यूरी वरीष्ठ अधिवक्ता जयदीप गुप्ता के आग्रह पर सुनवाई स्थगित कर दी।
शीर्ष अदालत ने एमिकस क्यूरी और वरिष्ठ अधिवक्ता जयदीप गुप्ता की इस दलील को स्वीकार कर लिया कि सजा के मुद्दे पर माल्या को इस मामले में अपना पक्ष रखने का आखिरी मौका दिया जाना चाहिए।
सुनवाई के दौरान सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने स्पष्ट किया था कि यह भारत सरकार का स्टैंड नहीं है कि लंदन में इस मामले में कुछ गोपनीय चल रहा है। विजय माल्या को अदालत से जानकारी छिपाने के लिए अवमानना के एक मामले में 9 मई 2017 को दोषी पाया गया था।
