उम्मीदवारों की पॉजिटिव मेडिकल रिपोर्ट के बदले मांग रहा था रिश्वत
डिजिटल न्यूज डेस्क, मुंबई। केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने भारतीय नौसेना के अश्विनी अस्पताल में कार्यरत एक मेडिकल कर्मचारी को कथित तौर पर रिश्वतखोरी के आरोप में गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने बताया कि यह कर्मचारी अभ्यर्थियों की मेडिकल जांच में पॉजिटिव रिपोर्ट देने के बदले अनुचित तरीके से रिश्वत मांग कर रहा था।
पॉपबता दें कि लिखित और शारीरिक परीक्षण में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों की मेडिकल जांच कोलाबा स्थित नौसेना के आईएनएचएस अश्विनी अस्पताल में चल रही थी। आरोपी कर्मचारी ने उम्मीदवारों से तीस हजार रुपये की डिमांड की थी।
शिकायत मिलने पर उसके परिसर की तलाशी ली गई। इस दौरान कई उम्मीदवारों को मेडिकल परीक्षा से संबंधित आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद हुए। आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे हिरासत में भेजा गया है।