– प्लम के क्लाउड प्लेटफ़ॉर्म का होगा इस्तेमाल
प्रहरी संवाददाता, मुंबई। रिलायंस जियो इन्फोकॉम ने ग्राहकों को AI बेस्ड स्मार्ट होम और स्मॉल बिजनेस सर्विस देने के लिए प्लम®️ के साथ हाथ मिलाया है। प्लम के स्केलेबल क्लाउड प्लेटफॉर्म के जरिए यह साझेदारी भारत में लगभग 20 करोड़ परिसरों में अत्याधुनिक सेवाएं प्रदान करेगी।
रिलायंस जियो के प्रेसिडेंट मैथ्यू ओम्मन ने कहा कि हम कनेक्टेड होम सेवाओं के लिए अपने पोर्टफोलियो का लगातार विस्तार कर रहे हैं।
प्लम के चीफ रेवेन्यू अधिकारी एड्रियन फिट्जगेराल्ड ने कहा कि हम जियो को भारत भर में अपने ग्राहकों को अद्वितीय और अत्यधिक व्यक्तिगत इन-होम डिजिटल देने में मदद करेंगे।
कंपनी होमपास और वर्कपास कंज्यूमर सर्विस को लॉन्च करने जा रही है। होमपास से घर स्मार्ट होम में तब्दील हो जाएंगे। पूरे घर के डिवाइस वाईफाई कनेक्टेड होंगे। एप्लिकेशन्स के प्रदर्शन में सुधार होगा, कनेक्टेड डिवाइसों को साइबर हमलों से सुरक्षा मिलेगी, बच्चों की कंटेंट तक पहुंच को अभिभावक बेहतर तरीके से नियंत्रित कर सकेंगे। वाईफाई मोशन सेंसिंग जैसी सुविधाएं भी मिलेंगी।
छोटे बिजनेस के लिए प्लम का वर्कपास काफी कारगार है। वर्कपास दरअसल एक बिजनेस इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म है, जो छोटे व्यवसाय के लिए सिंपल सॉल्युशन्स के साथ एंटरप्राइज-ग्रेड प्रौद्योगिकी पर आधारित सर्विस उपलब्ध कराएगा। इसमें आवश्यक कनेक्टिविटी, प्रोडक्टिविटी और सुरक्षा टूल्स मिलते हैं।
