मुंबई। रिलायंस इंडस्ट्रीज लि. (आरआईएल) के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा कि सरकार के नये सुधारों और राहत उपायों से भारत डिजिटल इंडिया मिशन के तहत निर्धारित लक्ष्यों को हासिल करने में सक्षम होगा। इन सुधारों से भारत के दूरसंचार क्षेत्र को मजबूत करने की दिशा में मदद मिलेगी। यह उचित समय पर उठाया गया ठोस कदम है। इससे कंपनी ग्राहकों के लिए नये और बेहतर लाभ लाने को लेकर प्रोत्साहित होगी। अंबानी ने कहा, ‘दूरसंचार क्षेत्र अर्थव्यवस्था को गति देने वाले प्रमुख कारकों में से एक है और भारत को एक डिजिटल समाज बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका है। मैं भारत सरकार के सुधारों और राहत उपायों की घोषणा का स्वागत करता हूं।’

पिछले पोस्ट