रायबरेली। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले सियासत तेज होती जा रही है। यूपी में सपा नेताओं के ठिकानों पर छापेमारी को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार को निशाने पर लिया है।
अखिलेश ने कहा कि उत्तर प्रदेश में जैसे-जैसे भाजपा को हार की चिंता सताएगी, उसके सभी बड़े नेता यूपी आएंगे। इनकम टैक्स विभाग का इंतजार था, वह भी आ गया। अखिलेश ने तंज कसते हुए कहा कि इनकम टैक्स क्या, अभी ईडी आएगी, सीबीआई आएगी। न जाने कौन-कौन सी एजेसियां आएंगी। साजिश फैलाई जाएंगी, षडयंत्र होंगे, लेकिन साइकल नहीं रुकेगी।
उन्होंने कहा कि इज ऑफ डूइंग का नारा देने वाले, ठोको राज और बुलडोजर राज में उतर आए हैं। लोगों को जिल्लत का सामना करना पड़ रहा है। किसान अपने आंदोलन के लिए जब घर से बाहर निकला, तो सरकार को वोट का डर सताने लगा। इसलिए केंद्र सरकार ने तीनों कृषि बिल को वापस ले लिया।
‘फर्जी मुकदमों में जेल भेजे जा रहे सपा नेता’
यादव ने कहा कि रायबरेली में जाति के आधार पर सरकार अत्याचार कर रही है। सपा के कार्यकर्ताओं को झूठे मुकदमे लगाकर जेल में डाला जा रहा है। जनता देख रही है। भाजपा को हटाने के लिए जनता तैयार है। ठायं-ठायं बाबा जब तक विदा नहीं होंगे…हम यह लड़ाई लड़ते रहेंगे।
छापेमारी नहीं आई काम
उन्होंने कहा कि बंगाल चुनाव में भी केंद्रीय एजेसियों का गलत फायदा उठाया गया। भाजपा ने खूब छापेमारी करवाई, लेकिन क्या हुआ? ममता बनर्जी की सरकार बनी। महाराष्ट्र में भी यही किया। ड्रग्स मामले में छापेमारी की गई। बेरोजगारी महंगाई पर बहस न हो जाए, किसान दोगुनी आय न मांग लें, इसलिए भाजपा अब छापेमारी करवा रही है। ठोको राज में कोई सुरक्षित नहीं है।