ताज़ा खबर
Other

मुख्यमंत्री के हाथ में विकास की नहीं बल्कि ‘विनाश’ की रेखा : अखिलेश यादव

Share

लखनऊ, 29 दिसंबर 2024। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तंज करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के हाथ में विकास की नहीं बल्कि ‘विनाश’ की रेखा है और उनकी सरकार ने विकास का कोई काम नहीं किया है। मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, ‘अवैध तरीके से निर्दोषों के घर बुलडोजर से गिराये जा रहे हैं। यह विकास नहीं विनाश है।

सपा प्रमुख ने आरोप लगाते हुए कहा, महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार चरम पर है। किसान, नौजवान सभी दुःखी हैं।’ बीजेपी सरकार अपनी नाकामी छुपाने के लिए और जनता से जुड़े मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए जगह-जगह खोदाई करा रही है। सपा प्रमुख ने कहा, ‘मुख्यमंत्री आवास में भी एक शिवलिंग है, वहां भी खोदाई होनी चाहिए।’ सरकार विज्ञापन देकर दावा कर रही है कि वह निवेशकों के लिए डेढ़ लाख एकड़ जमीन का अधिग्रहण कर रही है, सरकार के पास जमीन नहीं है। अब बीजेपी सरकार किसानों को बर्बाद करने पर तुली है। बीजेपी सरकार निवेश के नाम पर झूठ बोलकर लोगों को बरगला रही है। यह सरकार उत्तर प्रदेश को उधार लेने और कर्ज के बोझ के मामले में नम्बर एक बना रही है। पूरा खजाना खाली कर दिया गया है। महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है। सरकार किसानों को धोखा दे रही है।

अखिलेश यादव ने कहा, ‘जब हम दूसरे देशों में जाते हैं तो बहुत कुछ सीखने को मिलता है। दुनिया कहां से कहां पहुंच गई है। यहां लोग किस चीज में उलझे हुए हैं। हमें उम्मीद है कि आने वाले समय में उत्तर प्रदेश की जनता बदलाव लाने का काम करेगी। एक बार फिर हम लोग विकास और खुशहाली के रास्ते पर जाएंगे।’


Share

Related posts

राहुल गांधी का सरकार पर तंज, कहा- एक नौकरी, 1000 बेरोजगार, क्‍या कर दिया देश का हाल

samacharprahari

बाइकबोट पोंजी घोटाला: ED ने 394 करोड़ की संपत्ति अटैच की

samacharprahari

बच्चों को गोद लेने की प्रक्रिया में देरी गंभीर मुद्दा : न्यायालय

Prem Chand

आईएमए घोटालाः 28 आरोपियों के खिलाफ पूरक आरोपपत्र दायर

Prem Chand

नवी मुंबई में पत्रकार कोरोना योद्धा से सम्मानित

samacharprahari

दिल्ली में आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका: 15 पार्षदों ने बगावत की, इंद्रप्रस्थ विकास पार्टी का गठन

samacharprahari