मुंबई, 01 मार्च। विश्व की प्रमुख तकनीकी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट के प्रमुख सत्या नडेला के 26 वर्षीय बेटे जेन नडेला का निधन हो गया। जन्म से ही सेरेब्रल पॉल्सी बीमारी से पीड़ित जेन के निधन की सूचना माइक्रोसॉफ्ट की ओर से कर्मचारियों को दी गई।
सेरेब्रल पॉल्सी पीड़ित व्यक्ति के मस्तिष्क के असामान्य विकास या उन हिस्सों को नुकसान पहुंचने के कारण होती है, जिनसे शरीर का संचालन व संतुलन रहता है। इस कारण पीड़ित व्यक्ति मांसपेशियों का सामान्य ढंग से संचालन नहीं कर पाता है। सेरिब्रल पॉल्सी से ग्रस्त बच्चों में मानसिक रोग, सीखने में अक्षमता, देखने, सुनने व बोलने में समस्याएं आती हैं।
