ताज़ा खबर
OtherTop 10खेलताज़ा खबरभारतराज्य

महिला वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में तीसरी बार पहुंची टीम इंडिया

Share

हरमनप्रीत कौर भले ही शतक से चूकी, लेकिन जीत लिया करोड़ों फैंस का दिल, ऑस्ट्रेलियाई कप्तान के रिकॉर्ड को तोड़ा

✍🏻 प्रहरी संवाददाता, मुंबई | भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने गुरुवार को इतिहास रच दिया। जेमिमा रोड्रिग्ज की 134 गेंद में 127की नाबाद करिश्माई शतकीय पारी की बदौलत भारतीय महिला टीम ऑस्ट्रेलिया को रौंदकर महिला विश्व कप 2025 के फाइनल में प्रवेश कर लिया। जेमिमा रोड्रिग्ज और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने तीसरे विकेट के लिए 167 (156) रन की साझेदारी करके लिखी। हरमनप्रीत कौर 89 रन बनाकर आउट हुईं।

महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के सेमीफाइनल में टीम इंडिया ने 7 बार की चैंपियन और अजेय रही ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। इस जीत के साथ भारत ने न केवल ऑस्ट्रेलिया का घमंड तोड़ा, बल्कि महिला वनडे वर्ल्ड कप इतिहास का सबसे बड़ा लक्ष्य चेज करने का नया कीर्तिमान भी बना दिया।

ऑस्ट्रेलिया ने फीबी लिचफील्ड (119)के आतिशी शतक, एलिस पैरी(77) और एश्ले गार्डनर(63) की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत विश्व कप के दूसरे सेमीफाइनल में टीम इंडिया के सामने 49.5 ओवर में 10 विकेट पर 338 रन का स्कोर खड़ा किया।
जवाब में भारतीय टीम ने हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में 48.3 ओवर में 5 विकेट पर 341 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम किया। जेमिमा रोड्रिग्स की 127 रनों की शानदार पारी ने टीम को फाइनल में पहुंचाया। जीत का चौका अमजोत कौर के बल्ले से निकला, जिसने पूरे वानखेड़े स्टेडियम में भारतीय तिरंगा लहराने पर मजबूर कर दिया।

इस वर्ल्ड कप में अब तक ऑस्ट्रेलिया अपराजित रही थी, लेकिन भारत ने लीग मैच की हार का बदला सेमीफाइनल में शानदार अंदाज में चुकाया। जीत के साथ भारत ने तीसरी बार वर्ल्ड कप फाइनल में जगह बनाई है। इससे पहले भारत 2005 और 2017 में फाइनल तक पहुंचा था, लेकिन खिताब जीतने में नाकाम रहा था।

अब टीम इंडिया के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका है। फाइनल में उसका मुकाबला 2 नवंबर को साउथ अफ्रीका से होगा। भारतीय टीम पहली बार घरेलू मैदान पर फाइनल खेलने जा रही है और पूरा देश अब उस पल का इंतजार कर रहा है जब ‘हरमनप्रीत ब्रिगेड’ वर्ल्ड कप ट्रॉफी अपने नाम करे।

भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला टीमों के बीच अबतक कुल 60 वनडे मैच खेले जा चुके हैं जिसमें से ऑस्ट्रेलिया ने 49 में जीत हासिल की है जबकि 11 मैच टीम इंडिया की झोली में गए हैं। वनडे विश्व कप में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को साल 2017 के सेमीफाइनल में हरमनप्रीत कौर की नाबाद 171 रन की आतिशी पारी की बदौलत मात दी थी। 8 साल बाद दोनों टीमों के बीच सेमीफाइनल में भिड़ंत हो रही है। उसी तरह के मुकाबले का इंतजार प्रशंसकों को घरेलू सरजमीं पर है।

 


Share

Related posts

हल्दीराम कंपनी से 40 लाख की ठगी

Prem Chand

कुवैत में आग लगने से एक भारतीय परिवार के चार लोगों की मौत

Prem Chand

यूपी में बत्तीगुल: निजीकरण के विरोध में सड़कों पर उतरे बिजली विभाग के कर्मचारी

Prem Chand

ईडी ने पुष्पक समूह की अचल संपत्तियों को किया कुर्क

Prem Chand

खराब हवा में सांस ले रही विश्व की 99 प्रतिशत आबादी

Prem Chand

एआई टेक्नोलॉजी से लैस हथियारों से डरी दुनिया!

samacharprahari