ताज़ा खबर
OtherPoliticsTop 10ताज़ा खबरराज्य

मराठा आरक्षण की पेंच छुड़ाने फिर सरकारी कोशिश तेज

Share

  • मनोज जरांगे ने दिया 24 दिसंबर का अल्टीमेटम
  • फिर मराठा आरक्षण पर करेंगे बड़ा खुलासा

डि़जिटल न्यूज डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र सरकार का एक प्रतिनिधिमंडल एक बार फिर मनोज जरांगे पाटील से मिलने जा रहा है। जरांगे पाटील मराठा आरक्षण की मांग को लेकर अनशन कर रहे हैं। उन्होंने पिछले सप्ताह ही अपना अनशन समाप्त कर दिया था। छत्रपति संभाजीनगर (औरंगाबाद) स्थित एक निजी अस्पताल में उनका इलाज हो रहा है। उन्होंने सरकार को अल्टीमेटम दिया था कि अगर 24 दिसंबर तक आरक्षण नहीं दिया गया, तो वह कुछ नेताओं के नामों का खुलासा करेंगे।

मराठा आरक्षण को लेकर तय किए गए मुद्दों पर चर्चा के लिए सरकार में मंत्री उदय सामंत, संदीपान भुमरे और अतुल सावे का प्रतिनिधि मंडल जरांगे पाटील से मुलाकात करेगा। अब तक तीन बार मुलाकात रद्द होने के बाद प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को छत्रपति संभाजीनगर पहुंच कर जरांगे पाटील को टाइम बांड देगा।

 

प्रतिनिधिमंडल को 6 नवंबर को ही मिलना था
इससे पहले इस प्रतिनिधिमंडल को 6 नवंबर को जरांगे पाटील से मिलने जाना था। इसके बाद मुख्यमंत्री कार्यालय ने कहा कि अगले दिन 7 नवंबर को एक सरकारी प्रतिनिधिमंडल मिलेगा, लेकिन मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के श्रीनगर दौरे पर होने के कारण एक बार फिर यह दौरा रद्द हो गया था। इसके बाद 8 नवंबर को मुलाकात तय हुई थी, लेकिन यह प्रतिनिधिमंडल नहीं पहुंचा। अब कहा गया है कि सरकारी प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को फिर जरांगे पाटील से मुलाकात करने आएगा।

 


Share

Related posts

केरल और बंगाल में एनआईए की रेड, अलकायदा से जुड़े 9 संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार

samacharprahari

भूमध्य सागर में 74 और लीबिया में नौका डूबने से 20 प्रवासियों की मौत

samacharprahari

पश्चिम रेलवे को 1429 करोड़ का नुकसान

samacharprahari

मुख्य न्यायाधीश पर जूता फेंकने की कोशिश, BCI ने आरोपी वकील को किया निलंबित

samacharprahari

samacharprahari

ज्वेलर्स से 88 लाख की धोखाधड़ी, आरोपी अरेस्ट

samacharprahari