ताज़ा खबर
OtherTop 10दुनिया

भूकंप से जापान के परमाणु ऊर्जा संयंत्र को नुकसान

Share

110 लोगों की मौत, 200 से ज्यादा नागरिक लापता

डिजिटल न्यूज डेस्क, टोक्यो। जापान में नए साल के दिन देश में आए शक्तिशाली भूकंप और उसके बाद के झटकों से शिका परमाणु ऊर्जा संयंत्र (एनपीपी) में बिजली उपकरण को कुछ नुकसान हुआ है, जिसमें एक महत्वपूर्ण तेल रिसाव भी शामिल है। जापानी रेडियो प्रसारण एजेंसी एनएचके ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

रिपोर्ट में कहा गया है कि संयंत्र के रिएक्टर नंबर 1 और 2 को बिजली आपूर्ति करने वाले ट्रांसफॉर्मर के फटे पाइपों से कुल 19,800 लीटर (5,230 गैलन) तेल का रिसाव हुआ। एनएचके ने यह भी कहा कि इन्सुलेशन और कूलिंग के लिए तेल लीक हो गया, जिसके परिणामस्वरूप कुछ बिजली आपूर्ति प्रणालियाँ बंद हो गईं।

जापानी अधिकारियों ने कहा कि संयंत्र के कर्मचारी शुक्रवार दोपहर तक अधिकांश तेल इकट्ठा करने में कामयाब रहे। हालांकि, जापान की होकुरिकु इलेक्ट्रिक पावर कंपनी, जो संयंत्र का संचालन करती है, ने कहा कि वह यह निर्दिष्ट नहीं कर सकती कि वह बाहरी बिजली आपूर्ति प्रणालियों को कब बहाल कर पाएगी।

बता दें कि जापान के इशिकावा प्रान्त में आए 7.6 तीव्रता वाले भूकंप से मरने वालों की संख्या बढ़कर 110 हो गई है। इसी सप्ताह, सोमवार को आए इस भीषण भूकंप से प्रभावित मध्य जापान के हिस्सों में 200 से अधिक लोगों का अभी भी पता नहीं चल पाया है।

 


Share

Related posts

बॉम्बे हाई कोर्ट से नवनीत राणा की दूसरी FIR रद्द करने की याचिका खारिज

Prem Chand

ओडिशा में समुद्री तूफान की चेतावनी

samacharprahari

मुंबई में सेब के कंटेनर से आयी 502 करोड़ की कोकीन जब्त

Prem Chand

लेबनान से आए ड्रोन ने नेतन्याहू के आवास को बनाया निशाना

Prem Chand

तीन नेपाली समेत पांच ड्रग्स तस्कर गिरफ्तार

Prem Chand

लद्दाख सीमा पर स्थिति गंभीर और नाजुक :​ ​​नरवणे ​​

samacharprahari