-एयर शो में दिखाई दिया लड़ाकू विमानों की ताकत
प्रहरी संवाददाता, मुंबई-प्रयागराज। भारतीय वायुसेना (आईएएफ) अपना 91वां स्थापना दिवस मना रही है। हर साल 08 अक्टूबर को वायु सेना दिवस मनाया जाता है। मुंबई समेत यूपी के प्रयागराज में वायुसेना का स्थापना दिवस मनाया गया। प्रयागराज में 100 से अधिक विमान और हेलीकॉप्टर फ्लाई पास्ट में शामिल हुए।
लगभग 72 साल बाद वायुसेना को नया फ्लैग मिला है, जिसे शानदार तरीके से ड्रोन के जरिए फहराया गया। इसके अलावा, शनिवार को पूर्व और वर्तमान सभी एयर वारियर्स (वायु योद्धाओं) के साहस और वीरता का सम्मान करने के लिए यूनाइटेड सर्विसेज क्लब (मुंबई) में मैरीटाइम एयर ऑपरेशंस (मुख्यालय एमएओ) द्वारा समारोह आयोजित किया गया था।
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित एयर शो में लड़ाकू विमानों की ताकत का प्रदर्शन किया जाएगा। वायुसेना के इस एयर शो में पहली बार राफेल और तेजस लड़ाकू विमानों के साथ थलसेना का ध्रुव हेलीकॉप्टर और नौसेना के 81 लड़ाकू विमान शामिल हुए। वहीं, राफेल को रक्षा कमान सौंपकर मिग 21 विदाई लेगा।
इस कार्यक्रम में वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल बी.आर. चौधरी के साथ चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान विशेष मेहमान के तौर पर मौजूद रहे। परेड में पहली बार महिला अग्निवीर भी शामिल हुईं।