बैंकॉक, 3 अक्टूबर : थाईलैंड की राजधानी बैंकॉके के एक लग्ज़री शॉपिंग मॉल में हुई गोलीबारी से अब तक तीन लोगों की मौत की जानकारी मिली है. इस गोलीबारी में चार अन्य लोग घायल हुए हैं. मामले में एक 14 साल के संदिग्ध को गिरफ़्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि इस नाबालिग के पास हैंडगन था. कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने सोशल मीडिया पर बताया है कि गोलीबारी की आवाज़ सुनने के बाद वे बाथरूम और दुकानों के अंदर जाकर छिपे. ये मॉल सियाम मेट्रो स्टेशन के पास है.
