बेंगलुरु, 30 सितंबर : बेंगलुरु पुलिस ने 854 करोड़ रुपए के साइबर धोखाधड़ी पकड़ी है। इसमें एक निवेश योजना की आड़ में देशभर से हजारों लोगों को ठगने के आरोप में छह लोगों को गिरफ्तार किया है। ठगी की कुल रकम में से पांच करोड़ रुपए जब्त कर लिए गए हैं। गिरोह ने पीड़ितों को व्हाट्सएप और टेलीग्राम के जरिये अपने जाल में फंसाया। हजारों पीड़ितों ने एक लाख रुपए से लेकर 10 लाख रुपए या उससे अधिक राशि निवेश की।निवेश प्रक्रिया पूरी होने के बाद जब पीड़ित धनराशि निकालने की कोशिश करते, तो उन्हें कभी वापस पैसा नहीं मिलता। कुल 854 करोड़ रुपए की धनराशि क्रिप्टो करेंसी, पेमेंट गेटवे, गेमिंग ऐप के जरिये विभिन्न ऑनलाइन भुगतान माध्यमों में भेजी गई।