मुंबई। पश्चिम रेलवे के आरपीएफ और सीमा शुल्क विभाग की संयुक्त टीम ने बांद्रा रेलवे स्टेशन से 260 किलोग्राम विदेशी सिगरेट जब्त किया है।
पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर ने बताया कि रेल सुरक्षा बल और सीमा शुल्क विभाग की एक संयुक्त टीम द्वारा बांद्रा टर्मिनस स्टेशन पर लगभग 260 किलोग्राम वजन वाली विदेशी ब्रांड की अवैध सिगरेट की एक बड़ी खेप जब्त की गई है। इसे सीओटीपी नियमों का उल्लंघन करके भारत में तस्करी के ज़रिए लाया गया था।
बांद्रा टर्मिनस के आरपीएफ यूनिट को 9 जुलाई को एक इनपुट मिला कि ट्रेन क्रमांक 09020 हरिद्वार-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल के लीज़िंग पार्सल स्पेस में प्रतिबंधित सामग्री की डिलिवरी हो रही है। इस सूचना के आधार पर आरपीएफ की टीम ने तत्काल कार्रवाई की और उक्त पार्सल को जब्त कर लिया। लगभग 260 किलोग्राम वजन वाले सिगरेट की कुल 1226 स्लीव्ज़ जब्त की गईं।

पिछले पोस्ट