ताज़ा खबर
OtherTop 10ताज़ा खबरदुनिया

बांग्लादेश में नौका में आग लगी, 40 लोगों की मौत

Share

ढाका। दक्षिणी बांग्लादेश में शुक्रवार तड़के सुगंधा नदी में एक तीन मंजिला नौका में आग लगने से 40 लोगों की मौत हो गई और 70 से ज्यादा लोग झुलस गए। नौका में करीब 800 लोग सवार थे। कई यात्री अब भी लापता हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। तटरक्षक बल, दमकल सेवा और पुलिस के जवान नदी में तलाश अभियान चला रहे हैं।

पुलिस और दमकल के अधिकारियों ने बताया कि ढाका से बारगुना जा रही नौका एमवी अभिजन-10 के इंजन कक्ष में स्थानीय समयानुसार शुक्रवार तड़के तीन बजे आग लग गई। यह हादसा झलकथी जिले में हुआ। हादसा राजधानी ढाका से 250 किलोमीटर की दूर हुआ।अधिकारियों ने आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए जांच के आदेश दिए हैं।

जहाजरानी राज्य मंत्री खालिद महमूद चौधरी ने बताया कि 310 यात्रियों की सूची मिली है, लेकिन अनुमान है कि नौका में ज्यादा यात्री सवार होंगे। उन्होंने कहा कि तड़के हुए हादसे की पृष्ठभूमि और अन्य ब्योरे का पता लगाने के लिए तीन अलग-अलग जांच शुरू की गई है। बारिशल जिले के शेर-ए-बांग्ला मेडिकल कॉलेज अस्पताल के डॉक्टरों ने कहा कि फिलहाल 70 लोगों का इलाज जारी है। दमकल अधिकारियों ने कहा कि अन्य स्वास्थ्य केंद्रों में 50 और लोगों का इलाज किया जा रहा है।


Share

Related posts

सत्ता में आए, तो किसानों की कर्जमाफी : राहुल

Prem Chand

युवा उद्यमियों के लिए अवसरों की सुनामी है

samacharprahari

ढाई करोड़ के गबन में डिप्टी कमिश्नर गिरफ्तार

samacharprahari

UP के प्राइमरी स्कूलों में भोजपुरी, अवधी भाषा में होगी पढ़ाई

Prem Chand

वैश्विक तनाव की सुलगती धरती: क्या हथियार निर्माता कंपनियों का चल रहा है खेल?

Prem Chand

ब्‍लू डार्ट को मिला ग्रेट प्‍लेस टू वर्क का सर्टिफिकेट

Prem Chand