ताज़ा खबर
Otherताज़ा खबरराज्य

बदलापुर में मालगाड़ी पटरी से उतरी, बोगी चकनाचूर

Share

जौनपुर जिले में स्थित श्रीकृष्ण नगर रेलवे स्टेशन के पास घटी घटना

जौनपुर। जौनपुर जिले में स्थित बदलापुर श्रीकृष्ण नगर रेलवे स्टेशन के पास गुरुवार सुबह एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई। हादसा इतना भीषण था कि एक के बाद एक कई रैक चकनाचूर हो गए। इस भीषण हादसे के बाद भी किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। ट्रेन का ड्राइवर और गार्ड दोनों सुरक्षित हैं। फिलहाल वाराणसी की तरफ जाने वाली सभी ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह यह मालगाड़ी वाराणसी की तरफ जा रही थी। मुगलसराय से कोयला लादने के लिए सुल्तानपुर से सुबह 06:58 बजे यह मालगाड़ी रवाना हुई थी। इसमें 59 बोगी लगी थीं। जैसे ही मालगाड़ी श्रीकृष्ण नगर रेलवे क्रॉसिंग को पार करने के बाद सुबह 07:58 बजे उदपुर घाटमपुर के पास पहुंची, अचानक कुछ बोगी ट्रैक से नीचे उतर गईं।

पटरी टूटने से हुआ हादसा
स्थानीय लोगों के अनुसार, पिछले कई दिनों से जब भी कोई ट्रेन पटरी पर गुजरती थी, तो बहुत तेज आवाज सुनाई देती थी। पटरियों में कुछ खराबी अवश्य थी। पटरी टूटने के कारण यह दुर्घटना हुई है। समय पर निरीक्षण किया गया होता इस दुर्घटना को रोका जा सकता था।


Share

Related posts

मजबूत हुई समुद्री सीमाओं की सुरक्षा

samacharprahari

चंद घंटे में निवेशकों की 8.21 लाख करोड़ रुपये की पूंजी डूबी

samacharprahari

बेरोजगारी से 9140 और दिवालिया होने पर 16091 लोगों ने की आत्महत्या

Amit Kumar

लोकल ट्रेनों को लेकर नो पॉलिटिक्स प्लीजः देशमुख

samacharprahari

चंद्रा कोचर की याचिका पर 5 जनवरी को होगी सुनवाई

samacharprahari

39 हजार करोड़ के रक्षा सौदों को मंजूरी

Prem Chand