मोबाइल फोन का सेटअप सर्किट, सिम कार्ड, कैमरा और माइक कनेक्टिविटी
मुंबई। मेडिकल साइंस के विशेषज्ञों ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए मास्क का इस्तेमाल करने की सलाह दी है, लेकिन कुछ लोग अब इस मास्क का इस्तेमाल नकल के लिए भी करने लगे हैं। पिंपरी-चिंचवड़ मनपा क्षेत्र में पुलिस ने एक हाईटेक नकलची गिरोह का पर्दाफाश किया है। रोचक बात यह भी है कि हिंजेवाड़ी के एक स्कूल में पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में इस गिरोह का खुलासा हुआ।
बता दें कि शुक्रवार को हिंजेवाड़ी के एक स्कूल में पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा थी। परीक्षा देने आए एक परीक्षार्थी के पास अलग तरह का मास्क था। उसने इसका इस्तेमाल नकल मारने के लिए किया।
एग्जाम हॉल में बैठे टीचर ने जब मास्क को उतारने को कहा, तो उसे देखने के बाद सभी हैरान रह गए। मास्क में एक सिम कार्ड, माइक और बैटरी थी। इसके जरिए छात्र नकल करने की कोशिश कर रहा था। हालांकि जब तक टीचर कोई एक्शन लेते, तब तक होशियार छात्र एग्जाम हॉल से फरार हो गया।
फिलहाल उम्मीदवार के खिलाफ हिंजेवाड़ी पुलिस स्टेशन में विश्वविद्यालय, बोर्ड और अन्य निर्दिष्ट परीक्षा अधिनियम, 1982 में महाराष्ट्र की रोकथाम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस कमिश्नर कृष्ण प्रकाश ने बताया कि जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा। सिम कार्ड से उसकी पहचान हो चुकी है।