ताज़ा खबर
OtherPoliticsTop 10ताज़ा खबरदुनियाबिज़नेसभारतराज्य

फयूचर, अमेजन के बीच ‘लेटर वॉर’, पहुंचे सेबी के ‘दरबार’

Share

समाचार प्रहरी, मुंबई

अमेजन और फ्यूचर ग्रुप के बीच लेटर वॉर तेज हो गया है। फ्यूचर- रिलायंस के बीच 24,713 करोड़ रुपये संपत्ति बिक्री सौदे में दोनों कंपनियों ने भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) को पत्र लिखा है। फ्यूचर ग्रुप ने सेबी से आग्रह किया है कि वह इस प्रस्तावित सौदे की समीक्षा तेजी से करे और अनापत्ति प्रमाणपत्र जारी करे। वहीं, अमेजन ने कहा है कि इस प्रस्तावित सौदे की समीक्षा को स्थगित किया जाए।
बता दें कि कर्ज के बोझ से दबी किशोर बियानी समूह की कंपनी फ्यूचर ग्रुप ने अपने खुदरा, थोक, लॉजिस्टिक्स और भंडारण इकाइयों की बिक्री के लिए उद्योगपति मुकेश अंबानी के साथ समझौता करने का निर्णय लिया था। इस साल अगस्त में रिलायंस कंपनी से करार किया था। यह सौदा 24,713 करोड़ रुपये में हुआ था। अमेजन ने इस सौदे का विरोध करते हुए अमेजन ग्रुप को सिंगापुर अंतरराष्ट्रीय पंचाट केंद्र (एसआईएसी) में मध्यस्थता में घसीटा था।

फ्यूचर समूह की कंपनी फ्यूचर रिटेल लि. (एफआरएल) ने इस मामले में दिल्ली उच्च न्यायालय में अपील की थी। न्यायालय ने इसी महीने अपने आदेश में कहा था कि अमेजन को फ्यूचर-रिलायंस रिटेल सौदे को लेकर सांविधिक प्राधिकरण के पास जाने का अधिकार है। हालांकि, इसके साथ ही अदालत ने यह भी निष्कर्ष दिया था कि अमेजन का गैर-सूचीबद्ध इकाई के साथ करार के जरिये एफआरएल को नियंत्रित करने का प्रयास फेमा और एफडीआई नियमों का उल्लंघन होगा। उच्च न्यायालय ने नियामकीय प्राधिकरणों को इस सौदे पर नियम और नियमनों के तहत फैसला करने की अनुमति दी है।


Share

Related posts

एमएलए अयोग्यता मामले में महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष को फिर मिली मोहलत

samacharprahari

116 देशों के ग्लोबल हंगर इंडेक्स में भारत 101वें पायदान पर

samacharprahari

कर्नाटक में भाजपा, राजस्थान में कांग्रेस को 3-3 सीटें, महाराष्ट्र में मतगणना रुकी

samacharprahari

यूपी में पिछले 24 घंटों में आए 2250 नए केस

samacharprahari

705 करोड़ की हेराफेरी, जीवीके चेयरमैन के खिलाफ केस

samacharprahari

अमीरों की लिस्ट में मुकेश अंबानी ने मारी बाजी, दूसरे नंबर पर अडानी

samacharprahari