मुंबई। सोशल मीडिया के गूगल जैसे सर्च इंजन पर पॉर्न कंटेंट सर्चिंग के मामले में महाराष्ट्र के तीन शहर पहले तीन पायदान पर हैं। इन शहरों में सांस्कृतिक नगरी पुणे, धार्मिक नगरी नासिक और उप राजधानी नागपुर हैं। इस सूची में पहले नंबर पर पुणे है, दूसरे नंबर पर नासिक और तीसरे नंबर नागपुर का नाम है।
बता दें कि पिछले कई वर्षों से पॉर्न साइट्स पर पाबंदी लगी हुई है। लेकिन पॉर्न साइट के शौकीनों की कमी नहीं आई है। कॉलेज जाने वाले छात्रों और छात्राओं के अलावा महिला वर्ग भी बहुत अधिक संख्या में गूगल में पॉर्न कंटेंट और अश्लील फिल्में सर्च करती हैं। जनवरी 2020 में ‘पॉर्न हब’ द्वारा जारी की गई सूची में भारत पहले नंबर पर था। महाराष्ट्र के पुणे, नासिक और नागपुर में सबसे ज्यादा पॉर्न सर्च किया जाता है।
कोरोना काल के दौरान पॉर्न वेब साइट्स पर अलग-अलग तरह के विज्ञापन देकर कई बुजुर्गों को ठगने की घटनाएं भी सामने आई हैं। कई बुजुर्गों और अधेड़ उम्र के लोगों को ठगा जा चुका है। उनके मोबाइल पर सीधा न्यूड कॉल करने के बाद उसका वीडियो बना लिया जाता है और बदले में लाखों रुपये ठग लिए जाते हैं।
ठगी की बढ़ती शिकायतों के बाद साइबर पुलिस इस नए ट्रेंड पर नजर रख रही है। पॉर्न सर्चिंग या सोशल मीडिया के माध्यम से इसे शेयर करने पर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) के 149, आईटी ऐक्ट के सेक्शन 67 (ए, बी) के तहत केस दर्ज कर रही है।