ताज़ा खबर
Otherमूवीराज्य

पॉर्न देखने में पुणे पहले,नासिक 2 व नागपुर 3 नंबर पर

Share

मुंबई। सोशल मीडिया के गूगल जैसे सर्च इंजन पर पॉर्न कंटेंट सर्चिंग के मामले में महाराष्ट्र के तीन शहर पहले तीन पायदान पर हैं। इन शहरों में सांस्कृतिक नगरी पुणे, धार्मिक नगरी नासिक और उप राजधानी नागपुर हैं। इस सूची में पहले नंबर पर पुणे है, दूसरे नंबर पर नासिक और तीसरे नंबर नागपुर का नाम है।

बता दें कि पिछले कई वर्षों से पॉर्न साइट्स पर पाबंदी लगी हुई है। लेकिन पॉर्न साइट के शौकीनों की कमी नहीं आई है। कॉलेज जाने वाले छात्रों और छात्राओं के अलावा महिला वर्ग भी बहुत अधिक संख्या में गूगल में पॉर्न कंटेंट और अश्लील फिल्में सर्च करती हैं। जनवरी 2020 में ‘पॉर्न हब’ द्वारा जारी की गई सूची में भारत पहले नंबर पर था। महाराष्ट्र के पुणे, नासिक और नागपुर में सबसे ज्यादा पॉर्न सर्च किया जाता है।

कोरोना काल के दौरान पॉर्न वेब साइट्स पर अलग-अलग तरह के विज्ञापन देकर कई बुजुर्गों को ठगने की घटनाएं भी सामने आई हैं। कई बुजुर्गों और अधेड़ उम्र के लोगों को ठगा जा चुका है। उनके मोबाइल पर सीधा न्यूड कॉल करने के बाद उसका वीडियो बना लिया जाता है और बदले में लाखों रुपये ठग लिए जाते हैं।

ठगी की बढ़ती शिकायतों के बाद साइबर पुलिस इस नए ट्रेंड पर नजर रख रही है। पॉर्न सर्चिंग या सोशल मीडिया के माध्यम से इसे शेयर करने पर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) के 149, आईटी ऐक्ट के सेक्शन 67 (ए, बी) के तहत केस दर्ज कर रही है।


Share

Related posts

केरल: आतिशबाजी के दौरान बड़ा हादसा, 150 से अधिक घायल, 8 गंभीर

samacharprahari

JEE-NEET के छात्रों के लिए रेलवे चलाएगी 46 अतिरिक्त लोकल ट्रेनें

samacharprahari

बेटी के इलाज के लिए बना साइबर क्रिमिनल्स का सहयोगी

samacharprahari

लॉस एंजिलेस के जंगलों की आग हॉलीवुड हिल्स तक पहुंची, अफरा-तफरी का माहौल

samacharprahari

सुरक्षा में कटौती पर बोले शिवपाल – ‘भाजपा से यही उम्मीद थी’

Prem Chand

अदालत का महत्वपूर्ण फैसला; एससी-एसटी का अपराध तभी, जब आरोपी पीड़ित को पहचानता हो : हाई कोर्ट

Prem Chand