ताज़ा खबर
OtherPoliticsTop 10ताज़ा खबरबिज़नेसभारतराज्य

पीपीएफ की ब्याज दरों पर सरकार की कैंची

Share

40 साल में सबसे कम ब्याज दर घोषित, पेंशनर्स को 3 साल में 0.70 प्रतिशत का नुकसान

मुंबई। एम्प्लॉइज प्रोविडेंट फंड ऑर्गनाइजेशन (ईपीएफओ) ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए ब्याज दर में कटौती का फैसला किया है। पीएफ अकाउंट में जमा राशि पर अब 8.5 परसेंट की बजाए 8.10 परसेंट की दर से ब्याज मिलेगा। यह दर पिछले करीब 40 साल में सबसे कम है।
बता दें कि वर्ष 1977-78 में ईपीएफओ ने 8 प्रतिशत का ब्याज दिया था। उसके बाद से यह 8.25 प्रतिशत या उससे अधिक रही है। पिछले दो वित्तीय वर्षों यानी वर्ष 2019-20 और वर्ष 2020-21 में ब्याज दर 8.50 प्रतिशत रही है। सबसे अधिक ब्याज वर्ष 1989-2000 में रही थी। इस दौरान ब्याज दर 10 से 12 प्रतिशत तक पहुंच गया था।
गौरतलब है कि भाजपा सरकार ने सत्ता संभालने के बाद पेंशन योजना के लाभार्थियों को कोई लाभ नहीं दिया है। भाजपा शासन में ब्याज दर में गिरावट आनी शुरू हो गई।
वर्ष 2015-16 में ब्याज दर 8.8 फीसदी थी। उससे पहले वर्ष, 2013-14 और 2014-15 में ब्याज दर 8.75 प्रतिशत पर थी। वर्ष 2018-19 में ब्याज दर घटकर 8.65 प्रतिशत कर दी गयी। अब यह 8.1 परसेंट पर है, जो 40 साल में सबसे निचले लेवल पर है।


Share

Related posts

PAC जवानों पर हमले के आरोपी मुर्तजा के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज

Prem Chand

तृणमूल ने प्रचार पर 154 करोड़ रुपये खर्च किए, भाजपा ने ब्योरा नहीं दिया

samacharprahari

पाकिस्तान में बम धमाके में दो सैनिकों की मौत

Prem Chand

महाराष्ट्र में लाडली बहन योजना में चौंकाने वाला खुलासा: 2,652 सरकारी महिला कर्मचारियों ने गैरकानूनी रूप से उठाया लाभ

samacharprahari

एआई टेक्नोलॉजी से लैस हथियारों से डरी दुनिया!

samacharprahari

पीएनबी बैंक का ग्लोबल व्यापार 12.20 लाख करोड़

samacharprahari