ताज़ा खबर
OtherTop 10ताज़ा खबरबिज़नेसभारतराज्य

पीएमसी बैंक के डायरेक्टर बॉर्डर से गिरफ्तार

Share

नेपाल के रास्ते कनाडा भागने के फिराक में था दलजीत सिंह

मुंबई। पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव बैंक (पीएमसी) के के डायरेक्टर बॉर्डर से गिरफ्तार किए गए हैं। लगभग 4,355 करोड़ रुपये के बैंक स्कैम के मुख्य आरोपी और बैंक के डायरेक्टर दलजीत सिंह बल को रक्सौल बॉर्डर से इमिग्रेशन विभाग ने गिरफ्तार कर लिया है। वह देश छोड़कर कनाडा भागने की तैयारी में थे। उसकी गिरफ्तारी की सूचना इकोनॉमिक ऑफेंस विंग को दी गई।

बता दें कि दलजीत सिंह बल लगातार पांच एजेंसियों को चकमा देकर फरार चल रहा था। नेपाल घुसने से पहले ही इमिग्रेशन विभाग की टीम ने धर दबोचा। पूछताछ में पता चला है कि नीरव मोदी एवं विजय माल्या की तरह दलजीत सिंह भी देश छोड़कर नेपाल के रास्ते कनाडा भगाने की फिराक में था।

महाराष्ट्र से वह रक्सौल बॉर्डर तक बड़ी आसानी से पहुंच गया, लेकिन नेपाल में घुसने से पहले उसे पकड़ लिया गया।

धोखाधड़ी और घोटाले से जुड़ा मामला सामने आने के बाद आरबीआई ने साल 2019 में पीएमसी बैंक के बोर्ड को भंग कर दिया था। बैंक ने अवैध तरीके से 6500 करोड़ रुपये का लोन दिया था। इस धोखाधड़ी और घोटाले में बैंक के कई सीनियर अधिकारी शामिल पाए गए थे।

पीएमसी बैंक के पूर्व एमडी जॉय थॉमस और पूर्व चेयरमैन वरयाम सिंह को पिछले साल अक्टूबर में मुंबई की इकोनॉमिक ऑफेंस विंग ने गिरफ्तार कर लिया था।


Share

Related posts

कोवोवैक्स बनेगी बूस्टर डोज, जल्द मिलेगी मंजूरी – अदार पूनावाला

Prem Chand

अलास्का शिखर वार्ता: ट्रंप-पुतिन समझौते से यूक्रेन शांति योजना को नई दिशा

samacharprahari

पुलिस अधिकारी ने मनाया अपराधी का जन्मदिन

Vinay

चुनाव आयोग ने कांग्रेस और बीजेपी दोनों पार्टियों को किया नोटिस जारी

Prem Chand

अमित ठाकरे पर दोहरी जिम्मेदारी से राज ठाकरे खुश 

Prem Chand

आठ साल में कोर सेक्टर ने दिया 71 लाख रोजगार!

samacharprahari