ताज़ा खबर
OtherTop 10ताज़ा खबरभारतराज्य

पिछले चार महीनों में गईं करीब दो करोड़ नौकरियां, अब अर्थव्यवस्था का सच नहीं छुप नहीं सकता: राहुल गांधी

Share

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को एक खबर का हवाला देते हुए दावा किया कि पिछले चार महीनों में करीब दो करोड़ लोगों की नौकरियां चली गईं और अब ‘अर्थव्यवस्था के सर्वनाश’ का सत्य देश से नहीं छिप सकता।

 

दो करोड़ परिवार प्रभावित

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने ट्वीट किया, ‘‘पिछले चार महीनों में क़रीब दो करोड़ लोगों ने नौकरियां गंवाईं हैं। दो करोड़ परिवारों का भविष्य अंधकार में है। फेसबुक पर झूठी खबरें और नफ़रत फैलाने से बेरोज़गारी और अर्थव्यवस्था के सर्वनाश का सत्य देश से नहीं छुप सकता।’’

जुलाई में 50 लाख बेरोजगार

कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने इसी विषय पर दावा किया, ‘‘अब सच्चाई जग ज़ाहिर है। देश भर में जारी लॉक डाउन के दौरान केवल अप्रैल-जुलाई 2020 में ही 1.90 करोड़ नौकरीपेशा लोगों की नौकरी गई है। अकेले जुलाई माह में 50 लाख नौकरी गई। इसके अलावा कृषि और निर्माण क्षेत्र में भी 41 लाख लोगों की नौकरी गई है। भाजपा ने देश की रोज़ी-रोटी पर ग्रहण लगाया है।’’

सीएमआईई के आंकड़े कहते हैं

राहुल गांधी और सुरजेवाला ने जिस खबर का हवाला दिया उसके मुताबिक, कोरोना वायरस महामारी के बीच अप्रैल से अब तक 1.89 करोड़ लोगों को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा है। ‘सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकॉनामी’ (सीएमआईई) के आंकड़ों में यह बात सामने आई है। इसमें कहा गया है कि पिछले महीने यानी जुलाई में लगभग 50 लाख लोगों ने नौकरी गंवाई है।

 


Share

Related posts

कार्वी स्टॉक ब्रोकिंग के सीएमडी और सीएफओ गिरफ्तार

Prem Chand

कर्जत के पास चलती मालगाड़ी पर पुल से गिरी कार, तीन लोगों की मौत

samacharprahari

सीट बंटवारे पर माथापच्ची, फिर होगी बैठक

Prem Chand

जल और खनिज के बाद अब लिथियम पर है BJP की नजर : महबूबा

samacharprahari

11 रुपये के मोबाइल रीचार्ज ने लगाई 6.25 लाख की चपत

Prem Chand

केयर्न ने 176 करोड़ की भारतीय संपत्ति सीज की

Prem Chand