पाक में आतंकी हमले से बचाने की पहल
बुलेटप्रूफ कारों से चलेंगे चीन के नागरिक
इस्लामाबाद। चीन ने पाकिस्तान में सुरक्षा की चिंता के मद्देनजर अपने नागरिकों के लिए बुलेटप्रूफ कार मुहैया कराने का फैसला किया है। आतंकवादी हमलों से बचाने के लिए दोनों देशों ने इस पर सहमति जताई है।
मीडिया में आई एक खबर में रविवार को यह जानकारी दी गई। चीन ने पाकिस्तान में अपने नागरिकों की सुरक्षा को लेकर गहरी चिंता जाहिर की थी। चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा (सीपेक) परियोजना पर काम कर रहे अपने नागरिकों के लिए चीन ने बुलेटप्रूफ गाड़ी देने का फैसला किया है।
राष्ट्रपति चिनफिंग ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की चीन की पहली यात्रा के दौरान उनसे अपने नागरिकों के लिए विश्वसनीय और सुरक्षित माहौल बनाने को कहा था।
बता दें कि चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा अरब सागर में पाकिस्तान के ग्वादर बंदरगाह को चीन के उत्तर-पश्चिमी शिनजियांग उइगर स्वायत्त क्षेत्र में काश्गर से जोड़ता है। चीन की महत्वाकांक्षी बेल्ट एंड रोड पहल (बीआरआई) के तहत 60 अरब डॉलर की लागत वाला सीपेक राष्ट्रपति शी चिनफिंग की एक बड़ी महत्वाकांक्षी परियोजना है।
