कराची। पाकिस्तान के कई इलाकों में असामान्य रूप से भारी बारिश होने से कई इलाकों में भीषण बाढ़सदृश्य स्थितियां पैदा हो गई हैं। इससे पाकिस्तान सरकार को चार अरब डॉलर से अधिक की आर्थिक क्षति होने का अनुमान है।
सूत्रों ने बताया कि भारी बारिश और बाढ़ का प्रकोप जारी रहने से अर्थव्यवस्था को पहुंचे वास्तविक नुकसान का पूरी तरह अंदाजा लगा पाना मुमकिन नहीं है, लेकिन पाकिस्तान के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में 23 फीसदी का अंशदान रखने वाले कृषि क्षेत्र के उत्पादन पर इसका गहरा असर पड़ना लाजिमी माना जा रहा है।
इसके अलावा, भारी बरसात से हुए हादसों में करीब 1,000 लोगों की मौत हो चुकी है और करोड़ों रुपये की प्रॉपर्टी नष्ट हो चुकी है। सरकार को कई हिस्सों में आपात-स्थिति का ऐलान भी करना पड़ा है।
