कराची, 29 सितंबर : पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक मस्जिद में आत्मघाती बम धमाके में चार लोगों की मौत हो गयी और 12 अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस के मुताबिक पांच आतंकवादी दोआबा पुलिस थाने में घुस गए थे, लेकिन कानून प्रवर्तन बलों ने तुरंत उन पर गोलीबारी शुरू कर दी। गोलीबारी में जहां एक आतंकवादी मारा गया, वहीं दूसरे ने मस्जिद की इमारत के पास खुद को बम से उड़ा लिया, जिससे उसकी छत ढह गई, जबकि तीन आतंकवादी घटनास्थल से भाग गये। पुलिस ने बताया कि विस्फोट के समय मस्जिद में 30 से 40 नमाजी मौजूद थे।

पिछले पोस्ट