ताज़ा खबर
Other

पति से कहासुनी के बाद महिला ने तीन बच्चों संग खाया जहर, चारों की मौत

Share

प्रहरी संवाददाता, जौनपुर (उप्र) ०६/०३/२०२४ : सीतापुर जिले में थाना मानपुर के अहमदपुर में एक महिला ने पति से कहासुनी के बाद खुद और तीन बच्चों को जहर खिला दिया जिससे चारों की मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में महिला के पति सजीवन को हिरासत में लिया है। पुलिस पूछताछ कर रही है। थाना मानपुर के अहमदपुर गांव निवासी राजकुमारी (32) की बुधवार सुबह 9 बजे के करीब अपने पति से कहासुनी हो गई। इसके बाद आवेश में आकर महिला ने जहर खा लिया। उसने अपने तीन बच्चों सुमित (8), नेहा (5) व संध्या (3) को भी जहर खिला दिया। इसके बाद इनकी हालत बिगड़ गई। ग्रामीणों ने चारों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां चारों की उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने महिला के पति को हिरासत में ले लिया है।

बतादें सजीवन के परिवार में मात्र दो बीघा जमीन थी। बड़ी मुश्किल से गुजारा हो पाता था। इसलिए वह एक धागा बनाने वाली फैक्टरी में काम करने लुधियाना गया था। उसकी मां सावित्री ने बताया कि करीब पंद्रह दिन पहले ही सजीवन परिवार के साथ वापस गांव आया था।


Share

Related posts

तेल निकाल रहे हैं पेट्रोल, डीजल और सरकार!

samacharprahari

मलिंगा ने सभी फॉर्मेट से लिया संन्यास

Vinay

नोटबंदी से नहीं हुई नकदबंदी! चार गुना ज्यादा कैश जब्त

samacharprahari

साइबर अपराधियों ने सहकारी बैंक को लगाया डेढ़ करोड़ रुपये का चूना

Prem Chand

5000 करोड़ के साइबर फ्रॉड में शामिल आरोपी गिरफ्तार

Prem Chand

हाथरस गैंगरेप घटना बर्बर है, पीएम को जवाब देना चाहिए: शिवसेना

Prem Chand