1053 रुपये का रसोई गैस, कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा
मुंबई। केंद्र की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार ने रसोई गैस सिलेंडर के दाम 50 रुपये बढ़ाकर आम जनता की कमर तोड़ दी है। गैस सिलेंडर की कीमत बढ़कर अब 1,053 रुपये हो गई है।
कांग्रेस ने भाजपानीत सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि देश में पहले से ही महंगाई की मार से जनता बेहाल हो गई है, आठ साल में सिलेंडर के दाम 450 रुपये से बढ़कर 1053 रुपये हो गई है। कितने लोग इतनी महंगी गैस सिलेंडर खरीद सकते हैं?
बढ़ रहा है महंगाई का ग्राफ
महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि गैस सिलेंडर में इस वृद्धि से प्रतीत होता है कि मोदी सरकार ने नया नारा ‘न खाने दूंगा और न पकाने दूंगा’ कर दिया है। मोदी सरकार के सत्ता में आने के बाद से महंगाई का ग्राफ लगातार बढ़ता ही जा रहा है।
केंद्र सरकार एक ओर अपना खजाना भर रही है, लेकिन दूसरी ओर लोगों को महंगाई की खाई में धकेल रही है।
केंद्र सरकार महंगाई पर काबू पाने में पूरी तरह से नाकाम साबित हुई है। आवश्यक वस्तुओं के दाम आम आदमी की पहुंच से बाहर हो गए हैं। इस सरकार ने गैस सब्सिडी को खत्म कर दिया है। नए कनेक्शन के लिए 2200 रुपये देने होंगे। सिक्योरिटी के नाम पर भी 4400 रुपये देने होंगे। पेट्रोल-डीजल पर टैक्स के नाम पर पहले ही 26 लाख करोड़ रुपये की लूट हो चुकी है।