मुंबई। पंजाब नेशनल बैंक घोटले के मुख्य आरोपी और भारत से भगोड़े नीरव मोदी के प्रत्यर्पण को ब्रिटेन की सरकार से मंजूरी मिल गई है। जल्द ही नीरव मोदी को भारत लाया जाएगा। मोदी के भारत प्रत्यर्पण को ब्रिटेन के गृह मंत्रालय ने शुक्रवार को मंजूरी दे दी है। पीएनबी से करीब 2 अरब डॉलर की धोखाधड़ी के मामले में हीरा कारोबारी नीरव मोदी वांक्षित है। नीरव मोदी फिलहाल लंदन की एक जेल में बंद है।
भारत की प्रत्यर्पण की मांग पर ब्रिटेन की गृह मंत्री प्रीति पटेल ने सहमति जताते हुए मंजूरी दे दी है। पंजाब नेशनल बैंक को करीब 12 हजार करोड़ रुपये की चपत लगाकर लंदन में रहनेवाले नीरव मोदी के खिलाफ चल रहे केस की सुनवाई करते हुए फरवरी में उसकी सभी दलीलों को खारिज कर दिया था। 25 फरवरी को अदालत ने नीरव मोदी के भारत प्रत्यर्पण पर सहमति जताई थी। हालांकि, जानकारों का कहना है कि नीरव मोदी के पास अभी अपील का रास्ता बचा हुआ है और इस आदेश को वह हाई कोर्ट में चुनौती दे सकता है।
