160 विधायकों ने समर्थन किया, बीजेपी का वॉकआउट, नीतीश का तंज- ये तो भाग गए
पटना। बिहार का मुख्यमंत्री बनने के 15 दिन बाद यानी 24 अगस्त को नीतीश कुमार ने सदन में विश्वासमत हासिल कर लिया है। 241 सदस्यों वाली विधानसभा में नीतीश-तेजस्वी को 160 विधायकों का समर्थन मिला।
हालांकि सरकार के समर्थन में 165 विधायक थे, लेकिन 4 विधायक अनुपस्थित रहे। डिप्टी स्पीकर महेश्वर हजारी ने भी वोट नहीं डाला।
वोटिंग पर तकरार के बाद भाजपा का वॉकआउट
विश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग कराने को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष भाजपा में तकरार हो गई। संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने डिप्टी स्पीकर महेश्वर हजारी से कहा कि सदस्यों की संख्या गिन लीजिए।
सत्ता पक्ष की इस मांग पर भाजपा के तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि हम तो वोटिंग की मांग ही नहीं कर रहे हैं, फिर गिनती क्यों? हालांकि डिप्टी स्पीकर ने काउंटिंग का निर्देश दिया, इसके विरोध में भाजपा ने सदन से वॉकआउट कर दिया। बिहार विधानसभा में भाजपा के अलावा तमाम दल और निर्दलीय सरकार के समर्थन में हैं।
तेजस्वी बोले- भाजपा के तीन जमाई… ED, आयकर और CBI
चर्चा के दौरान, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने राजद नेताओं पर सेंट्रल एजेंसीज की रेड का मुद्दा उठाया। तेजस्वी ने कहा कि भाजपा के तीन जमाई… ED, आयकर और CBI। इस बयान पर भाजपा विधायक भड़क गए और कार्यवाही से इसे हटाने की मांग की।