मुंबई, 24 मार्च 2022 । महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने फोन टैपिंग मामले में आईपीएस अधिकारी रश्मि शुक्ला के खिलाफ दीवानी अदालत के समक्ष 500 करोड़ रुपये की मानहानि का दावा ठोका है. दीवानी अदालत के न्यायाधीश वी. बी. गोरे ने शुक्ला एवं अन्य के खिलाफ नोटिस जारी किये थे और उन सभी को 12 अप्रैल से पहले जवाब दाखिल करने को कहा था.
शुक्ला के अलावा पुणे अपराध शाखा में तैनात पुलिस निरीक्षक वैशाली चांदगुडे, राज्य गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव और पुणे एवं नागपुर के पुलिस आयुक्तों को भी नोटिस जारी किये गये हैं.