नई दिल्ली, 2 जनवरी 2023 । सूचना के अधिकार के तहत यह खुलासा हुआ है कि देश में पिछले दो साल के दौरान 4837 बैंक शाखाओं का वजूद मिट गया है। वित्तीय वर्ष 2020-21 में कुल 2,271 बैंक शाखाओं पर ताले लटके हैं, जबकि इनमें से 86 शाखाओं को पूरी तरह से बंद कर दिया गया। इन बैंकों-शाखाओं को या तो पूरी तरह बंद कर दिया गया है अथवा उन्हें दूसरी बैंक शाखा में समायोजित कर दिया गया है।
आरबीआई की ओर से बैंक शाखाओं के बंद होने का जो विवरण दिया गया है जिसमें सार्वजनिक बैंक के तौर पर बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, केनरा बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, पंजाब एंड सिंध बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, यूको बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की बंद हुई और मर्ज की गई बैंक शाखाओं का ब्यौरा दिया है।
