नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शनिवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘दोस्तवाद’ ने देश की अर्थव्यवस्था को ‘पूरी तरह से बर्बाद’ कर दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ने अरबपतियों और कॉर्पोरेट सेक्टर के करोड़ों रुपये के कर्ज माफ कर दिए, जिससे आर्थिक स्थिति बिगड़ गई है।
सिसोदिया ने कहा कि पीएम के ‘दोस्तों’ को कर में छूट दी गई। उनके मितरों के करोड़ों के ऋण भी माफ किए गए हैं। सरकार ने 10 लाख करोड़ रुपये के कर्ज को माफ कर दिया है।
मोदी के ‘दोस्तों’ को पांच लाख करोड़ रुपये की कर में छूट भी दी है। इस दोस्तवाद कल्चर ने देश की अर्थव्यवस्था को इतनी ‘खराब स्थिति’ में धकेल दिया है कि अब लोगों को मुफ्त में कुछ भी नहीं दिया जा सकता है।
पिछले महीने ‘रेवड़ी’ संस्कृति पर प्रधानमंत्री मोदी की टिप्पणी के बाद देश में मुफ्त सौगातों को लेकर बहस शुरू हो गई है और इसके बाद इस मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और ‘आप’ के बीच सियासी घमासान चल रहा है।