हिंदुस्तान चैंबर की ओर से निकाली गई तिरंगा यात्रा
मुंबई। हिंदुस्तान चेंबर ऑफ कॉमर्स ने आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर तिरंगा यात्रा का आयोजन किया। चेंबर के अध्यक्ष शिखरचंद जैन ने बताया कि तिरंगा यात्रा 13 अगस्त से प्रारंभ हुई है।
समान्य मंत्री विनोद लोढ़ा एवं निर्मल गुप्ता ने बताया कि इस यात्रा में मारवाड़ी कमर्शियल हाईस्कूल के सैकड़ों बच्चों के साथ बड़ी संख्या में व्यापारी समुदाय शामिल हुए।
कोषाध्यक्ष संजीव बूबना ने कहा कि महाराष्ट्र के पूर्व कैबिनेट मंत्री राज के पुरोहित, आकाश पुरोहित, रीटा मकवाना सहित कई गणमान्य लोग भी इस यात्रा में शामिल हुए।
चेंबर के संरक्षक हरिराम अग्रवाल, बैजनाथ रुंँगटा, चेंबर चिकित्सालय के अध्यक्ष गोविंद सराफ, मारवाड़ी कमर्शियल हाईस्कूल के उपाध्यक्ष देवीचंद चोपड़ा सहित चेंबर के कई प्रमुख अतिथि भी मौजूद थे।

पिछले पोस्ट