ताज़ा खबर
OtherPoliticsTop 10क्राइमताज़ा खबर

डिप्टी CM डीके शिवकुमार पर दर्ज CBI केस, रद्द कराना चाहती है कांग्रेस

Share

सीबीआई जांच को रद्द करने के लिए कैबिनेट में प्रस्ताव पास

 

डिजिटल न्यूज डेस्क, बेंगलुरू। कर्नाटक में फिर राजनीति तेज है। बीजेपी के फैसले को कांग्रेस ने पलटना शुरू कर दिया है। डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार के खिलाफ चल रहे सीबीआई जांच को रद्द करने के लिए कैबिनेट में प्रस्ताव पास हो गया है। यह केस पूर्व बीजेपी की सरकार के कार्यकाल में दर्ज हुआ था। कांग्रेस की सरकार ने कहा है शिवकुमार पर दर्ज वह केस कानूनी तौर पर सही नहीं था। शिवकुमार पर वर्ष 2013-2018 की अवधि के दौरान कथित तौर पर आय से अधिक 74.93 करोड़ की संपत्ति रखने का आरोप लगाया गया था।

कर्नाटक के मंत्री एचके पाटील ने कहा शिवकुमार के खिलाफ जिस तरह चार्ज लगाया गया था और मामला सीबीआई को सौंपा गया था, वह कानूनन सही नहीं था। राजनीति से प्रेरित इस केस को सीबीआई को सौंपने से पहले स्पीकर की मंजूरी लेना भी जरूरी नहीं समझा गया था।

कर्नाटक सरकार ने कहा कि सरकार ने पहले तत्कालीन महाधिवक्ता और वर्तमान महाधिवक्ता की राय लेने के बाद ही शिवकुमार के खिलाफ केस को रद्द करने का प्रस्ताव कैबिनेट में रखा गया। मंत्री एचके पाटील ने बताया कि कैबिनेट के फैसले के बाद अगले कुछ दिनों में प्रशासनिक मंजूरी सामने आ जाएगी।

येदियुरप्पा सरकार के कार्यकाल में हुआ केस

कर्नाटक की पूर्व बीजेपी सरकार में डीके शिवकुमार के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज हुआ था। बीजेपी सरकार ने तब उस केस को सीबीआई को सौंप दिया था।
शिवकुमार ने कर्नाटक हाईकोर्ट से पूर्व की येदियुरप्पा सरकार के आदेश को रद्द करने का अनुरोध किया, लेकिन अदालत ने इसी साल अप्रैल में उनके अनुरोध को खारिज कर दिया था।
अदालत ने कहा था कि वह इस मामले में हस्तक्षेप नहीं करेगी. कोर्ट का कहना था कि सीबीआई ने अपनी जांच करीब-करीब पूरी कर ली है।

शिवकुमार पर 74 करोड़ का मामला दर्ज

मामला साल 2017 का है। डीके शिवकुमार के घर और दफ्तरों में आयकर विभाग ने तलाशी ली थी, जिसके आधार पर प्रवर्तन निदेशालय ने भी उनके खिलाफ अपनी जांच शुरू की। सितंबर 2019 में सीबीआई ने राज्य सरकार से एफआईआर दर्ज करने की मंजूरी मांगी। येदियुरप्पा सरकार की अनुमति मिलने के बाद सीबीआई ने अक्टूबर 2020 में शिवकुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज की।

Share

Related posts

जीएसटी पूरी तरह से फेल कर प्रणाली साबित हुई हैः कैट

samacharprahari

शादी से इनकार करना आत्महत्या के लिए उकसाना नहीं… सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला

Prem Chand

देशमुख ने दिया इस्तीफा, सीबीआई पहुंचेगी मुंबई

samacharprahari

कैग रिपोर्ट में बेपर्दा हुआ ‘सुशासन’!

samacharprahari

फडणवीस-राउत मुलाकात से राजनीतिक पारा चढ़ा, एनसीपी अलर्ट

samacharprahari

वरवर राव को 25 सितंबर तक आत्मसमर्पण की जरूरत नहीं : अदालत

Amit Kumar