ताज़ा खबर
OtherPoliticsTop 10राज्य

ट्रेन में यात्री ने की छेड़छाड़, बैग में मिला लाखों का कैश

Share

पटना। महानंदा एक्सप्रेस में 58 लाख रुपये की नकदी लेकर कटिहार जा रहे एक यात्री को एसी कोच में छात्रा से छेड़छाड़ करना महंगा पड़ गया। छात्रा की शिकायत पर आरोपी को आरपीएफ ने दबोच लिया। तलाशी के दौरान आरोपी के बैग से भारी कैश बरामद हुई। आरपीएफ के जवान कैश देख कर हैरान रह गए। सूचना के बाद आयकर विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई। कैश के बारे में जांच चल रही है। इसे बिहार चुनाव से भी जोड़कर देखा जा रहा है।

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली से अलीपुर द्वार जा रही महानंदा एक्सप्रेस में छेड़छाड़ की यह घटना घटी। जब ट्रेन पटना जंक्शन पर रुकी, तो एसी कोच में बैठी छात्रा से एक शख्स ने छेड़खानी कर दी। छात्रा ने कॉल सेंटर पर फोन कर घटना की सूचना दी। इस सूचना के बाद ट्रेन में एस्कॉर्ट कर रहे आरपीएफ के जवानों ने आरोपी रत्नेश कुमार को दबोच लिया। उसे बख्तियारपुर स्टेशन पर उतार लिया गया। आरोपी के बैग की तलाशी लेने पर उसमें से 58 लाख रुपए नकद मिले। यह देख पुलिस के जवान हैरान रह गए।

वहीं, इस मामले में आयकर विभाग की टीम भी आरोपी से पूछताछ कर रही है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आरोपी इतनी बड़ी रकम कहां से लाया था और कहां ले जा रहा था। हालांकि, पुलिस इस मामले को बिहार विधानसभा चुनाव से भी जोड़कर देख रही है।

पूछताछ के दौरान आरोपी रत्नेश ने बताया कि वह इलाहबाद के महुआवां का रहने वाला है। वह एक व्यापारी है और माल खरीदने के लिए कटिहार जा रहा था। आरपीएफ प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि पूछताछ के बाद आरोपी को पटना जंक्शन जीआरपी को सौंप दिया गया है। फिलहाल आगे की जांच चल रही है।


Share

Related posts

कोविड-19 के बाद आवागमन व्यवहार में भारी बदलाव दिखाई दिया : पुरी

Prem Chand

महिंदा राजपक्षे ने प्रधानमंत्री पद की शपथ ली

samacharprahari

पेट में छिपा कर लाया था 6 करोड़ की हेरोइन

Prem Chand

बलात्कार के आरोपी ने रेप पीड़िता और उसकी मां की ट्रैक्टर से कुचलकर की हत्या

samacharprahari

विधानसभा चुनाव में नकली करेंसी का फैला जाल!

samacharprahari

स्वेज नहर में अटका जहाज जब्त, मिस्र ने मुआवजा मांगा

samacharprahari