डिजिटल न्यूज डेस्क, वाराणसी। वाराणसी की जिला अदालत ने ज्ञानवापी मस्जिद की सर्वे रिपोर्ट दाखिल करने के लिए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) को 10 दिन का समय दिया है। कोर्ट ने ASI को 28 नवंबर को रिपोर्ट पेश करने को कहा है।
बता दें कि ज्ञानवापी मामले में शुक्रवार को एएसआई ने अर्जी देकर सर्वे रिपोर्ट दाखिल करने के लिए अदालत से 15 दिन का समय और मांगा था। कोर्ट को बताया गया कि सर्वे से जुड़ी ग्राउंड पेनिट्रेटिंग रडार (जीपीआर) की जांच रिपोर्ट हैदराबाद से नहीं आ सकी है।
हालांकि समय बढ़ाने की याचिका पर मुस्लिम पक्ष ने आपत्ति जताई थी। उनका कहना था कि पहले भी समय बढ़ाया जा चुका है। ऐसे में अब और समय न दिया जाए।