ठाणे सीजीएसटी ने आईटीसी धोखाधड़ी के आरोपी को गिरफ्तार किया
मुंबई। जालसाजों के खिलाफ शुरू किए गए एक बड़े अभियान में नकली इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) का लाभ उठानेवाले एक मास्टरमाइंड को गिरफ्तार किया गया है। अलग-अलग मामलों में गलत तरीके से लगभग 400 करोड़ रुपये के आईटीसी का लाभ लेने का खुलासा हुआ है। दोशी मार्केटिंग कंपनी के नाम पर 90 करोड़ रुपये और त्रिमूर्ति जेम्स और निकिता ट्रेडिंग एंड कंपनी ने नाम पर 292 करोड़ की धोखाधड़ी की गई है।
ठाणे सेंट्रल जीएसटी कमिश्नरेट और मुंबई सीजीएसटी जोन ने आरोपी को पकड़ा है। आरोपी के खिलाफ सीजीएसटी अधिनियम 2017 के प्रावधानों के उल्लंघन के तहत केस दर्ज किया है। आरोपी ने बिना कोई सामान बेचे या सर्विस दिए ही 90.68 करोड़ रुपये के इनपुट टैक्स क्रेडिट का लाभ उठाया था। ठाणे कोर्ट ने उसे 5 नवंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
भायंदर निवासी आरोपी की फर्म एस्बेस्टस, सूती धागे, सिलाई के धागे व अन्य सामानों के कारोबार में संलग्न थी। कंपनी के नाम पर 503.80 करोड़ रुपये के नकली सामान की खरीद-फरोख्त करते हुए गलत तरीके से इनपुट टैक्स क्रेडिट का लाभ लिया था। वास्तविक आपूर्ति और ई-वे बिल दाखिल किए बिना ही यह कागजी लेनदेन की गई थी।
इसके अलावा, अन्य दो अलग-अलग मामलों में भी गलत तरीके से आईटीसी का लाभ लेने का खुलासा हुआ है। भायंदर से त्रिमूर्ति जेम्स और निकिता ट्रेडिंग एंड कंपनी ने भी लगभग 292 करोड़ रुपये के इनपुट टैक्स क्रेडिट को धोखाधड़ी से हासिल किया है। दोनों कंपनियों पर भी मामला दर्ज किया गया है। दोनों कंपनियों के पंजीकरण पहले ही रद्द कर दिए गए थे। इन मामलों के मास्टरमाइंड फरार हैं। आगे की जांच जारी है।