पटना। बिहार की मुख्य विपक्षी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने जातीय जनगणना नहीं होने पर जनगणना 2021 के बहिष्कार की धमकी दी है। लालू ने बुधवार को ट्वीट कर कहा, ‘अगर 2021 जनगणना में जातियों की गणना नहीं होगी, तो बिहार के अलावा देश के सभी पिछड़े और अतिपिछड़ों के साथ दलित और अल्पसंख्यक भी गणना का बहिष्कार कर सकते हैं।’
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा,‘ जनगणना के जिन आंकड़ों से देश की बहुसंख्यक आबादी का भला नहीं होता हो तो फिर गणना के आंकड़ों का क्या हम अचार डालेंगे?’ उल्लेखनीय है कि बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव की अगुवाई में विपक्षी दलों के एक शिष्टमंडल ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से 30 जुलाई को मुलाकत की थी। उन्होंने कर्नाटक सरकार की तर्ज पर राज्य सरकार से सभी जातियों की जनगणना कराने का सुझाव दिया था।

अगली पोस्ट