ताज़ा खबर
OtherPoliticsTop 10ताज़ा खबरबिज़नेसभारतराज्य

चुनाव खत्म होते ही बढ़ा पेट्रोल डीजल के दाम

Share

पेट्रोल डीजल के दाम में 12 पैसे से 18 पैसे की बढोतरी

मुंबई। पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव खत्म होते ही आम आदमी की जेब का भार बढ़ा दिया गया है। पेट्रोल-डीजल के दाम में यह बढ़ोतरी करीब दो महीने बाद हुई है। इससे पहले, 27 फरवरी को पेट्रोल 24 पैसे और डीजल 17 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ था। मंगलवार को तेल कंपनियों ने पेट्रोल व डीजल के दाम में 12 पैसे से 18 पैसे तक की बढ़ोतरी की है।

देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल 15 पैसे महंगा होकर 90.55 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया। डीजल की कीमत 18 पैसे बढ़ी और यह 80.91 रुपये प्रति लीटर हो गया।

मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल 12-12 पैसे महंगा होकर क्रमश: 96.95 रुपये और 92.55 रुपये प्रति लीटर के भाव बिका। कोलकाता में इसकी कीमत 14 पैसे बढ़कर 90.76 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई।

इसी तरह, डीजल मुंबई में 17 पैसे, चेन्नई में 15 पैसे और कोलकाता में 17 पैसे महंगा हुआ। मुंबई में इसकी कीमत 87.98 रुपये, चेन्नई में 85.90 रुपये और चेन्नई में 83.78 रुपये प्रति लीटर रही।

पेट्रोल-डीजल के दाम की रोजाना समीक्षा होती है और उसके आधार पर हर दिन सुबह छह बजे से नई कीमतें लागू की जाती हैं।

शहर का नाम     पेट्रोल रुपये/लीटर    डीजल रुपये/लीटर
दिल्ली                   90.55                 80.91
मुंबई                     96.95                 87.98
चेन्नई                     92.55                 85.90
कोलकाता              90.76                 83.78


Share

Related posts

तृणमूल ने प्रचार पर 154 करोड़ रुपये खर्च किए, भाजपा ने ब्योरा नहीं दिया

samacharprahari

पारदर्शी सरकार में शिकायतों के निबटारे में विलंब

Girish Chandra

2 मिलियन डॉलर के साथ महिला अरेस्ट, ब्रिटेन एयरपोर्ट पर 15 बैग बरामद

Prem Chand

खुदकुशी करने का प्रयास करने वाले किसान ने तोड़ा दम

Prem Chand

देश भर में निकाली जा रही है रेजांग ला अस्थि राज कलश यात्रा: वीर अहीर जवानों के बलिदान को राष्ट्र का नमन

Prem Chand

जबरन वसूली के लिए किया डिप्टी सीएम के नंबर का इस्तेमाल

samacharprahari