मुंबई। केंद्र सरकार ने रिश्वत मामले में गिरफ्तार गेल (इंडिया) लिमिटेड के डायरेक्टर (मार्केटिंग) ई. एस. रंगनाथन को निलंबित कर दिया है। रंगनाथन पर गेल से पेट्रो-रसायन प्रोडक्ट खरीदने वाली निजी क्षेत्र की कंपनियों को ‘छूट’ देने के लिए रिश्वत लेने का आरोप है। उन्हें सीबीआई ने रविवार को गिरफ्तार किया था।
आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने 17 जनवरी को एक आदेश में कहा कि जांच जारी रहने तक रंगनाथन को सेवाओं से सस्पेंड कर दिया गया है।
रंगनाथन को जुलाई 2020 में गेल का डायरेक्टर (मार्केटिंग) नियुक्त किया गया था। वह अगले साल मई में रिटायर होने वाले थे। रंगनाथन पर 50 लाख रुपये की रिश्वत के एवज में निजी कंपनियों को छूट देने का आरोप है।