ताज़ा खबर
OtherPoliticsTop 10ताज़ा खबरभारतराज्य

गुजरात में सियासी उलटफेर, मुख्यमंत्री ने इस्तीफा दिया

Share

उत्तराखंड, कर्नाटक के बाद गुजरात के मुखिया को हटाया

प्रहरी संवाददाता, गांधीनगर। गुजरात में शनिवार को बड़ा सियासी उलटफेर हुआ है। वर्ष 2016 से गुजरात के मुख्यमंत्री पद पर काबिज विजय रुपाणी ने अचानक मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया।

अगले साल अक्टूबर- नवंबर में गुजरात विधानसभा के चुनाव होने जा रहे हैं। जब विजय रुपाणी राज्यपाल के पास इस्तीफा देने गए, तब उनके साथ उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल, भूपेंद्र पटेल और गुजरात प्रभारी भी राजभवन में मौजूद थे।

बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल के इस्तीफे के बाद विजय रुपाणी को 7 अगस्त 2016 को गुजरात का मुख्यमंत्री बनाया गया था। उन्हीं के नेतृत्व में भाजपा ने साल 2017 में विधानसभा चुनाव जीता था। लेकिन चार साल के भीतर ही उन्हें इस्तीफा देना पड़ा।

रुपाणी ने कहा, “मुझे जो काम मिला मैंने उसे पूरा किया है। आगे जो भी जिम्मेदारी मिलेगी, उसे ईमानदारी से निभाऊंगा।”

उलटफेर की कई वजहें हैं
गुजरात सरकार में बड़ा उलटफेर करने के पीछे कई वजहें हैं। अगले साल विधानसभा चुनाव से पहले नेतृत्व परिवर्तन करके भाजपा ने बड़ा दांव खेला है। भाजपा आलाकमान लंबे समय से गुजरात में नेतृत्व परिवर्तन पर विचार कर रहा था।

पिछले महीने ही रुपाणी के दूसरे कार्यकाल के 4 साल पूरे हुए थे। अब जिसे नये मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी, उसके ऊपर आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा को एक बार फिर सत्ता दिलाने का बड़ा दायित्व होगा।

कयासबाजी शुरू
गुजरात के मुख्यमंत्री पद से विजय रुपाणी के इस्तीफा देने के बाद नये मुख्यमंत्री के नाम को लेकर कयासबाजी शुरू हो गई है। केंद्रीय हेल्थ मिनिस्टर मनसुख मंडाविया, उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल समेत सीआर पाटिल, भूपेंद्र पटेल और पुरुषोतम रुपाला का नाम भी रेस में शामिल है। मनसुख मंडाविया को जुलाई में ही कैबिनेट विस्तार के दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री बनाया गया है।

उत्तराखंड, कर्नाटक में भी सीएम बदले
गुजरात से पहले दो बार उत्तराखंड के मुख्यमंत्रियों को बदला गया, जबकि हाल ही में कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद से येदियुरप्पा को जाना पड़ा है। उत्तराखंड में तीरथ सिंह रावत को मुख्यमंत्री पद से हटाकर बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व ने पुष्कर सिंह धामी को नया मुख्यमंत्री बनाया था। वहीं, कर्नाटक में येदियुरप्पा की जगह बसवराज बोम्मई को मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदार दी गई है। उत्तराखंड में भी अगले साल ही विधानसभा चुनाव होने वाले हैं।


Share

Related posts

एक महीने में 11 भूकंप, अब लेह में धरती डोली

Prem Chand

Crime News: UP से नाबालिग का अपहरण, मुंबई में यूं पकड़ा गया शातिर

samacharprahari

असलहा लाइसेंस की सैकड़ों फाइल गायब, लिपिक निलंबित

Vinay

हमारा रोल बदला है, दिशा, गति और तालमेल वही रहेगा: सीएम फडणवीस

Prem Chand

रेवफिन ने जुटाई 100 करोड़ रुपये की पूंजी

samacharprahari

विधायक ने सीएम को लिखा पत्र, कहा- भाजपा से दोस्ती करना ठीक होगा

samacharprahari