गुजरात में पकड़ा ड्रग्स का ज़खीरा
डिजिटल न्यूज डेस्क, मुंबई। गुजरात ATS, भारतीय नौसेना और सेंट्रल एजेंसी के ज्वाइंट ऑपरेशन के तहत मंगलवार को अरब सागर में भारतीय सीमा में एक बोट से 3300 किलो ड्रग्स जब्त की गई।
नौसेना के मरीन कमांडो ने हेलिकॉप्टर से इस बोट पर कब्जा किया। गुजरात तट पर पकड़ी गई इस ड्रग्स की कीमत करीब 1400 करोड़ रुपये बताई गई है।
नौसेना की ओर से बताया गया कि ड्रग्स स्मगलरों के खिलाफ ‘सागर मंथन’ नाम से ऑपरेशन चल रहा है, जिसके तहत यह कार्रवाई की गई। ड्रग्स की इस बड़ी खेप के साथ 5 विदेशी ड्रग पैडलर्स भी पकड़े गए हैं।
अधिकारियों का कहना है कि गिरफ्तार 5 विदेशियों में तीन ईरानी और दो पाकिस्तानी हैं। इनके पास नागरिकता साबित करने के लिए कोई दस्तावेज नहीं मिला है। इनके पास से बरामद की गई ड्रग्स में 3110 किलो चरस, 158 किलो मेथामेफटामाइन और 25 किलो हेरोइन है।