मैनपुरी, 28 सितंबर : मैनपुरी के घिरोर क्षेत्र में डॉक्टर ने एक किशोरी को गलत इंजेक्शन लगा दिया। परिजनों का आरोप है कि इससे किशोरी की तबीयत खराब हो गई और उसकी मौत हो गई। लेकिन डॉक्टरों ने किशोरी के परिजनों को इसकी जानकारी नहीं दी। इतना ही नहीं मामले को छिपाते हुए कहा कि उसकी ज्यादा तबीयत खराब हो गई है इसलिए किसी दूसरे अस्पताल में ले जाएं। इसके बाद डॉक्टर और स्टाफ ने किशोरी के शव को अस्पताल से बाहर निकाल दिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। सूचना मिलने पर सीएमओ ने अस्पताल का लाइसेंस निरस्त करके हुए उसे सील कर दिया है। डॉक्टर और संचालकों को तीन दिन के भीतर जरूरी दस्तावेजों समेत हाजिर होने को कहा है।
