मुंबई। कैप्री ग्लोबल कॅपिटल लिमिटेड (सीजीसीएल) ने गोल्ड लोन के कारोबार में कदम बढ़ाने की योजना बनाई है। कंपनी वित्त-वर्ष 2022-23 की पहली छमाही के दौरान इस कारोबार का संचालन शुरू करेगी।
कंपनी ने अगले 5 वर्षों में अपने गोल्ड लोन बुक को 8000 करोड़ रुपये तक पहुंचाने के साथ ही देश भर में 1500 शाखाओं को खोलने का लक्ष्य रखा है।
मैनेजिंग डायरेक्टर राजेश शर्मा ने बताया कि गोल्ड लोन के बाजार में असीम संभावनाएं नजर आ रही हैं। महामारी की वजह से उत्पन्न आर्थिक संकट के कारण ऋण की मांग काफी बढ़ गई है। सोने को बेचने के बजाय लोग जमानत के रूप में इसे गिरवी रखते हैं और कम समय के लिए लोन प्राप्त करते हैं। कंपनी ने रवीश गुप्ता को बिजनेस हेड नियुक्त किया है।